सर्दी के साथ कोहरे ने किया प्रदेश में जनजीवन प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दी के साथ कोहरे ने किया प्रदेश में जनजीवन प्रभावित

NULL

राजस्थान में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है आपको बता दे कि राजस्थान में सर्दी के साथ कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है तो कहीं अभी गुलाबी सर्दी दस्तक दे रही है। कई इलाकों में तो पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है लेकिन बीती रात सबसे कम पारा सीकर में रहा।

मौसम का यह मिजाज प्रदेश के हिस्सों में अलग-अलग तरह से लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। सीमावर्ती इलाकों गंगानगर और दिल्ली हरियाणा से लगते जिलों सहित माउंट आबू में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह शाम गुलाबी सर्दी अपना असर दिखा रही है।

पिछले दो दिनों में प्रदेश में पारा तीन डिग्री तक लुढ़का है। इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे अब गर्म कपड़ पहने नजर आने लगे हैं। दो दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने मौसम का मिजाज और तीखा कर रखा है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही पारा लुढ़कना शुरू हुआ है। प्रदेश में मंगलवार को सबसे कम पारा माउंट आबू, सीकर और चूरू का पारा रहा। माउंट आबू में पिछली रात जहां पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो चूरू में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जयपुर में 11.5 डिग्री, अजमेर में 13.3, कोटा में 14.0, बीकानेर में 11.2, उदयपुर में 13.5 श्रीगंगानगर में 9.0, जैसलमेर में 10.3, पिलानीमें 8.3, सवाईमाधोपुर में11.2, वनस्थली में 8.0, सीकर में 4.5 और जोधपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि रात को पारा और गिरने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।