मेहुल चोकसी जैसे गुनहगारों को सबक सिखाएंगे : प्रकाश जावड़ेकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेहुल चोकसी जैसे गुनहगारों को सबक सिखाएंगे : प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा,‘‘उन गुनहगारों की खैर नहीं है और उनकी पूरी संपत्ति कुर्क करके बैंकों से

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार मेहुल चोकसी और ऐसे अन्य गुनहगारों को सबक सिखाएगी और उनसे एक- एक पैसा वसूल करेगी। प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा,‘‘उन गुनहगारों की खैर नहीं है और उनकी पूरी संपत्ति कुर्क करके बैंकों से लूटी गयी एक- एक पाई वसूल की जाएगी।’’

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,‘‘मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या इनको कर्जा किसने दिया? कांग्रेस ने दिया। कांग्रेस ने फोन बैंकिंग करके, बैंकों पर दबाव डालकर बिना जमानत के कर्ज दिया और जब तक कांग्रेस की सरकार थी वे नहीं भागे, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद नये नये कानून बनने पर उनको समझ में आया कि अब हमारी खैर नहीं तब वे भाग गए।’’

nirav modi and mehul Choksi

PNB घोटाला : मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ एंटीगुआ में सरेंडर किया पासपोर्ट

वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाये जाने का जिक्र करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘जिस तरह से मिशेल को लाया गया, बंबई बम धमाकों के गुनहगार सहित और कुछ लोगों को लाया गया, देखते रहिए इनको भी सबक सिखाएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।