राजस्थान में सियासी संकट अभी थमा भी नहीं था कि अब एक नई खबर ने कांग्रेस की नींद उड़ाकर रख दी है। खबर ये है कि सीएम अशोक गहलोत पार्टी से बगावत करने के मूड में है। ऐसा हम नहीं बल्कि बीजेपी का कहना है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गहलोत की केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की तारीफ को बगावत का संकेत बताया है। बकायदा उन्होंने ट्ववीट करके इस मामले में अपनी राय रखी है।
अमित मालवीय ने किया ट्वीट
एक रिपोर्ट के अनुसार अमित मालवीय ने कांग्रेस को सचेत करते हुए अपने ट्ववीट में लिखा – कोई गलती नहीं की। गहलोत विद्रोह के रास्ते पर चल रहे हैं। गौतम अडानी को आमंत्रित करने के बाद राहुल गांधी के निशाने पर है। इसलिए राजस्थान में कोयला संकट के दौरान मदद करने पर केंद्रीय कोयला मंत्री की तारीफ कर रहे हैं।’ बता दें, गहलोत को लेकर ये सब इसलिए कहा जा रहा है, क्यों सीएम ने बीते दिनों कोयला संकट के दौरान मदद करने पर प्रह्लाद जोशी की सभी के सामने काफी तारीफ की थी।
गहलोत ने की थी जोशी की तारीफ़
बता दें, सीएम अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान जोशी की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘आपने राजस्थान की संकट के दौरान मदद की थी। मैं उसका आभारी हूं।’ इसके साथ ही खुद मंत्री जोशी भी इवेंट में गहलोत को बड़ा नेता बता चुके है। बीजेपी दौरा अब इन्हीं बातों को लेकर दावा किया जा रहा कि गहलोत बगावत करने के मूड में है।
राजस्थान में मंडराया था सियासी संकट
हम आपको बता दें, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की अफवाह उड़ रही है। इससे पहले भी जब कारोबारी गौतम अडानी के साथ गहलोत की तस्वीरें वायरल हुई थी तो भी बीजेपी ने इसे राहुल गांधी के प्रति बगावत के रूप में पेश किया था। हालांकि, गहलोत और पार्टी हाईकमान के बीच में पिछले कुछ समय से खटपट जरूर चल रही है, लेकिन सीएम अभी कांग्रेस नहीं छोड़ सकते है।