कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम? कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगा नाम का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम? कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगा नाम का ऐलान

राजस्थान को जल्द नया सीएम मिल सकता है। पहले चर्चा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शुरू हुई

राजस्थान को जल्द नया सीएम मिल सकता है। पहले चर्चा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शुरू हुई थी, लेकिन अब राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, कहा जा रहा की नया सीएम कौन होगा, इसपर निर्णय अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद लिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व पहले अध्यक्ष पद का चुनाव कराना चाहता है, तभी राजस्थान पर फैसला लिया जाएगा। 
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन 26 सितंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन राजस्थान में सियासी संकट के बीच किसी नेता ने भी नामांकन नहीं किया, जिस वजह से अब तिथि आगे बढ़ाकर 30 तारीख कर दी गई है। यानी जिसे भी चुनाव लड़ना है, उसे 30 तक नामांकन करना होगा। 
सोनिया को अजय माकन सौपेंगे रिपोर्ट 
वही, राजस्थान में कांग्रेस के भीतर जो कुछ भी हो रहा है। उसकी रिपोर्ट आज सोनिया गांधी को  AICC के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन सौंपने वाले है। इसके साथ ही खबर आई है कि पार्टी नेतृत्व गहलोत से नाराज है, इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद की रेस से हटाया जा सकता है। 
हालांकि, गहलोत ने कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से माफ़ी मांगी है, लेकिन हाईकमान ने अब तक इसपर निर्णय नहीं लिया है। बता दें, राजस्थान के नए सीएम सचिन पायलट हो सकते है, क्योंकि अब गहलोत गुट के कई विधायकों ने इसके लिए सहमति दे दी है। विधायकों का कहना है कि उन्हें सोनिया का हर निर्णय स्वीकार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।