इस सीट से वसुंधरा राजे को मिला टिकट, बीजेपी का CM दावेदार कौन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस सीट से वसुंधरा राजे को मिला टिकट, बीजेपी का CM दावेदार कौन?

raj neqs
25 नवंबर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव है जिसकी सरगर्मी तेज है।
1688192808
बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे सिंधिया को टिकट दिया है।
eweqwe
झालरापाटन से बीजेपी ने राजे को उम्मीदवार बनाया है। चार बार जीत चुकी है सीट।
sssd
साल 2003, 2008, 2013 और 2018 से झालरापाटन में दबदबा कायम है।
yrt

वसुंधरा राजे ने 1985 में राजनीति करियर की शुरूआत की थी, पहला चुनाव ढोलपुर से लड़ा था।
raje
बता दे बीजेपी के दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम है पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम थे।
modi and raje
अब राजे को मैदान में उतारने के बाद सवाल आता है कि राजे बीजेपी की सीएम दावेदार हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।