अज्ञात बदमाशो ने आंख में मिर्ची डालकर लुटे 3 करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अज्ञात बदमाशो ने आंख में मिर्ची डालकर लुटे 3 करोड़

NULL

उदयपुर : ये मामला राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीडी थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशो ने आंखों में मिर्ची डालकर 3 करोड़ लूट कर ले गए । जी हाँ , बताया जा रहा है कि बीती रात सर्राफा व्यापारियों से कुछ बदमाशो ने आंखों में मिर्ची डालकर लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की Silver और Gold  लूटकर फरार हो गये।

lutवही पुलिस उपअधीक्षक(गिर्वा) ओमकुमार राजपुरोहित ने का कहना है कि आगरा के रहने वाले सर्राफा कारोबारी कार द्वारा राजकोट से चांदी एवं सोना लेकर आ रहे थे।

gold and silver smlTD की नाल में बीती रात 2 से 3 बजे के बीच बदमाशों ने पहले कार में सवार लोगों को उनकी गाडी को टक्कर मार देने की बात कहकर रोका और फिर इनकी आंखों में मिर्ची डालकर पिस्तौल दिखाते हुये करीब 470 kg Silver एवं 1.5 kg Gold लूट कर फरार हो गये।

robberyओमकुमार राजपुरोहित ने कहा कि 7 से 8 बदमाश व्यापारियों की कार भी ले गए और उनको बारापाल के निकट पटक दिया। पीडित व्यापारियों ने संभलकर राजमार्ग स्थित TD पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी। व्यापारियों का कहना है कि उनकी कार के आगे पीछे 2 कारे लगाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

rajasthan policeव्यापारियों का कहना है किव्यापारी कमीशन बेस पर पिछले 10 सालों से राजकोट से Gold Silver  खरीद कर आगरा ले जाते हैं और दूसरे व्यापारियों को देते हैं। बदमाशों के पास बिना नंबर की स्कार्पियों गाडी थी। TD पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज कर तत्काल नाकाबंदी करवाकर लूटेरों की तलाश चालू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।