उदयपुर: पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर अध्यापिका निष्कासित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उदयपुर: पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर अध्यापिका निष्कासित

रविवार को हुए भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की हार का मलाल जहां पूरे देश को

रविवार को हुए भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की हार का मलाल जहां पूरे देश को हो रहा है तो वहीं  राजस्थान के उदयपुर के एक स्कूल की टीचर भारत की हार से का  हार से काफी खुश दिखाई दी। एक निजी स्कूल की उस अध्यापिका को सेवा से निष्कासित कर दिया गया है जिन्होंने रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताते हुए व्हाट्सएप पर संदेश पोस्ट किया था।
नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में कार्यरत शिक्षिका नफीसा अटारी ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ हम जीत गए … हम जीत गए कहते हुए स्टेटस अपडेट किया था। सोशल मीडिया पर शिक्षिका के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका को निष्कासित कर दिया। शिक्षिका को दिए गए पत्र में कहा गया है, ‘‘सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।’’1635245097 ldki
स्कूल के अध्यक्ष महेंद्र सोजतिया ने इसकी पुष्टि की। यह पूछे जाने पर कि अध्यापिका द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद अब क्या प्रबंधन अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा, सोजतिया ने कहा, फिलहाल शिक्षिका को बर्खास्त करने का फैसला किया गया है। शिक्षिका ने एक वीडियो संदेश में माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा, किसी ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन करती हैं। चूंकि संदेश में इमोजी थे और यह मस्ती का माहौल था, मैंने हां में जवाब दिया। लेकिन, इसका कहीं भी मतलब नहीं है कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करती हूं। मैं एक भारतीय हूं और मुझे भारत से प्यार है।’’ अध्यापिका के अनुसार जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ उन्होंने स्टेटस को डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।