Udaipur Murder News: कन्हैयालाल के परिवार से मिलने पहुंचे CM गहलोत, जनता को दिलाया आश्वासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Udaipur Murder News: कन्हैयालाल के परिवार से मिलने पहुंचे CM गहलोत, जनता को दिलाया आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दर्जी कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करेंगे, दर्जी कन्हैयालाल की दो

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुरुवार को दर्जी कन्हैयालाल (Kanahiyalal) के परिवार से मिलने पहुंचे। दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगो ने मंगलवार को चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। उदयपुर (Udaipur) शहर में आज गुरुवार को भी कर्फ्यू लगा है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे और दर्जी के परिवार से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उदयपुर पहुंचेंगे।
कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करेंगे CM गहलोत 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उदयपुर में एक टेलर का सिर काटने के मामले में गुस्साए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी धर्म या समुदाय के अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को घटना को लेकर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। अशोक गहलोत, जिन्होंने मृतक के आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की, ने इस घटना को “आतंकवादी कृत्य” करार दिया, यह कहते हुए कि मामले में आरोपियों के लिंक अवैध गतिविधियों में शामिल अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े हैं।
1656571562 ss
CM गहलोत ने ट्वीट कर जनता से की शांति की अपील 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि अपराध में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर किसी को भी उनके धर्म या स्थिति के बावजूद बख्शा नहीं जाएगा, यह कहते हुए कि वह शांति बनाए रखने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के धार्मिक गुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से भी अपील की और राज्य में शांति बनाए रखने में उनका सहयोग मांगा।
हिन्दू संगठनों ने किया रैली निकालने का ऐलान 
वहीं, हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने नृशंस हत्या के विरोध में उदयपुर के टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने की योजना बनाई है। ‘सर्व समाज’ ने रैली निकालने का आह्वान किया है। उदयपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एक उप महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दल शहर में स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
गौरतलब है कि दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर डाला था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है और राजस्थान पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) जांच में मदद कर रहा है।

Udaipur Murder News: कन्हैयालाल हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद के पाकिस्तान से है लिंक, DGP का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।