Udaipur Murder Case : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की, साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Udaipur Murder Case : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की, साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर राज्य की कांग्रेस

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने कहा कि ‘जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे आतंक के वातावरण को ख़त्म कर वहां शांति स्थापित सकते हैं तो राजस्थान में अशोक गहलोत ऐसा क्यों नहीं कर सकते।’उन्होंने कहा कि लोगों में ख़ौफ़ और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है जिसे खत्म किया जाना चाहिए।
भाजपा नेता राजे ने हत्याकांड के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की और बदलते समय में नए अपराधों से निपटने के लिये पुलिस बल को आधुनिक प्रशिक्षण देने की भी वकालत की।दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों से उनके आवास पर मिलने के बाद राजे ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रोज मेहनत करके परिवार का पेट पालने वाले कन्हैयालाल को गहलोत नीत सरकार से सुरक्षा मिल जाती तो उनकी हत्या नहीं होती।
कन्हैयालाल की हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार – राजे
राजे ने आरोप लगाया, ‘‘कन्हैयालाल की हत्या के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है। यदि कोई भी सरकार प्रदेश के नागरिक को मांगने पर भी सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।’’भाजपा नेता राजे ने कहा, ‘‘अब डंडो से गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की व्यवस्था नहीं चलेगी और साइबर अपराध जैसे नए तरह के अपराधों से निपटने के लिये पुलिसकर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण की जरूरत है।’’ राजे के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अन्य नेता भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।