Udaipur Massacre : कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचा कन्हैया का शव, लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Udaipur Massacre : कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचा कन्हैया का शव, लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच उनका शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो मुस्लिम युवकों द्वारा नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद से शहर के सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू आज भी जारी है। इस बीच एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैया के शव को परिजनों के हवाले किया गया। इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच उनका शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दोषियों को फांसी देने की मांग की।
सभी जिलों में बंद है इंटरनेट सेवाएं
इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि, उदयपुर में पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है। स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया है। वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई मांग की है। उन्होंने कहा कि, पुलिस अधीक्षक को घटना को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए था और इसमें उनको स्वयं को शामिल होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, केवल किसी पुलिसकर्मी को निलंबित कर पुलिस इस समस्या का समाधान नहीं कर सकेगी।

1656484951 raj police

बार-बार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद कन्हैया को सुरक्षा नहीं दी : कटारिया
उदयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कटारिया ने कहा कि, कन्हैया लाल के पुलिस से बार-बार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद उसे सुरक्षा नहीं दी गई और इसमें पुलिस के बड़े अफसर से लेकर के सब जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि,  मुख्यमंत्री चाहें तो इसमें पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार बनाएं।
कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे सीएम गहलोत
इस बीच अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर से बुधवार को जयपुर पहुंच गए। वह यहां कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जोधपुर गये थे और उनका गुरुवार को वापस जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।