Udaipur Killing: कन्हैया लाल के परिजनों से मिले CM गहलोत, 51 लाख रुपए और 2 सरकारी नौकरी का किया वादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Udaipur Killing: कन्हैया लाल के परिजनों से मिले CM गहलोत, 51 लाख रुपए और 2 सरकारी नौकरी का किया वादा

जस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुरुवार को दर्जी कन्हैयालाल (Kanahiyalal) के परिवार से मिलने पहुंचे…

Udaipur Killing: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुरुवार को दर्जी कन्हैयालाल (Kanahiyalal) के परिवार से मिलने पहुंचे।  इस दौरान वो परपिजनों को संवेदनाएं देते हुए दिखाई दिए। गहलोत पीड़ित परिवार की मदद के लिए 51 लाख रुपए का चेक लेकर पहुंचे तो कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।  आपको बता दें कि दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगो ने मंगलवार को चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा
 वहीं, कन्हैया के घर से निकलने के बाद अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये घटना बहुत ही दुखद है। इस हत्या से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा कि हत्यारों के इंटरनेशनल तार (international strings) जुड़े हैं। सीएम ने आगे कहा कि, इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई। मीडि़या रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot)  विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे और दर्जी के परिवार से मिले। मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उदयपुर पहुंचे।
हिन्दू संगठनों ने किया रैली निकालने का ऐलान
वहीं, हिन्दू संगठनों  (Hindu organizations)  के सदस्यों ने नृशंस हत्या के विरोध में उदयपुर के टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने की योजना बनाई है। ‘सर्व समाज’ (Sarva Samaj)  ने रैली निकालने का आह्वान किया है। उदयपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एक उप महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दल शहर में स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
गौरतलब है कि दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या (a tailor, was stabbed to death by two Muslim youths)कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो  (social media)  बाद में सोशल मीडिया पर डाला था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है और राजस्थान पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) जांच में मदद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।