क्लब में घूसे पैंथर को ट्रैंकुलाईज कर जंगल में छोड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्लब में घूसे पैंथर को ट्रैंकुलाईज कर जंगल में छोड़ा

उपलब्ध नहीं होने के कारण सरिस्का की टीम हमेशा विफल सी दिखाई देती है और उसे एक घंटे

राजस्थान में अलवर के जयकृष्ण क्लब में आज सुबह घूस गये एक पैंथर को कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैंकुलाइज कर पुन वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। जयकृष्ण क्लब के सचिव बाबू झालानी ने बताया कि क्लब परिसर में पैंथर की चहल कदमी को देखकर इसकी सूचना वन विभाग की दी। इसके बाद पैंथर वहां से पास में बीज गोदाम में घूस गया तथा बाद में फिर से क्लब परिसर में आने पर उसे कमरे में बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पैंथर से किसी प्रकार की जनहानी नहीं पहुंची है।

 वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रंकुलाईज किया जा सका। ट्रंकुलाईज करने के बाद पैंथर को पिंजरे में रखा और उसे जंगल में छोड़ने के लिये ले गई। इधर सरिस्का वन अभ्यारणय के उपवन संरक्षक आलोकनाथ गुप्ता ने बताया कि इस पैंथर की उम, करीब दो साल है और गत 15 मार्च को पकड़ गये, पैंथर से छोटा है। उन्होंने बताया कि सरिस्का के बफर एरिया में लगातार हो रहे अतिक्रमण तथा मानवी दखल के कारण पैंथर आबादी की तरफ बढ़ रहे हैं। इधर सरिस्का में वन्य जीवों को रेस्क्यू करने के संसाधन पूरी मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण सरिस्का की टीम हमेशा विफल सी दिखाई देती है और उसे एक घंटे के काम में कई घंटों में जाकर सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।