लैंडिंग से पहले विमान से तीन पक्षी टकराए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लैंडिंग से पहले विमान से तीन पक्षी टकराए

NULL

जोधपुर: मुंबई से जोधपुर आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तीन पक्षी प्लेन से टकरा गए और इंजन से चिंगारी निकलने लगी, लेकिन महिला पायलट ने सूझबूझ से विमान को नियंत्रण में लिया तथा सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान में 150 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक मुंबई से जेट एयरवेज की फ्लाइट दोपहर जोधपुर आ रही थी। जोधपुर में विमान उतरने के दौरान एक साथ तीन पक्षी विमान से टकरा गए। महिला यात्री ने बताया कि उसने खिड़की से पक्षियों के टकराने के सात ही चिंगारी निकलते देखा। उसने देखा कि तीनों पक्षी नीचे गिर रहे हैं।

विमान की महिला पायलट परीणिती ठक्कर ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को रनवे पर उतारने के बजाय वापस उड़ान भर ली। विमान के उतरने के बजाय आसमान की तरफ बढऩे से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। इंजन से चिंगारी निकलने का पता चलते ही यात्रियों में भी हलचल मच गई। एक यात्री ने बताया कि प्लेन के हवा में पहुंचने पर पायलट ने सभी को सूचित किया कि तकनीकी गड़बड़ी हो गई है और थोड़ी देर में विमान को सुरक्षित उतार लिया जाएगा। यात्री चिंता नहीं करें। इससे सभी को राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।