ये पूरा मामला राजस्थान में बारां शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां गत दिनों आंखों में मिर्ची डालकर एक व्यापारी के नोटो से भरे बैग लूटने के प्रयास की घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने कहा कि गत 15 जुलाई को दीपक गर्ग निवासी कुम्हारो के मंदिर के पास काबरा गली बारां ने एक रिपोर्ट पेश बताया कि वह दुकान बंद कर रात करीब नौ बजे घर पर जा रहा था। तब किरण वैलि्डंग के सामने एक व्यक्ति ने मेरे आखों में मिर्ची पाउडर फेंका। वह व्यक्ति रुपयों का बैग छीन कर लेकर भागकर जाने का प्रयास कर रहा था। तभी हल्ला मचाने पर पड़सी आ गये। जिन्हें देखकर वह भाग गए। उस व्यक्ति के पास आगे एक मोटरसाईकिल भी खड़ थी। जिस पर दो लोग और सवार थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम का गठन आरोपियो को पकड़ लिया गया।