राजस्थान के मंत्री को आया धमकी भरा फोन , 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के मंत्री को आया धमकी भरा फोन , 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री और खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री और खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर धमकी देते हुए हुए 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी है।
बीकानेर में पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान बीकानेर के पास ही एक चक छोटे गांव के सेठी राम उर्फ सुनील बिश्नोई के रूप में की गयी है जो इस समय मलेशिया में है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने राज्य के आपदा राहत मंत्री मेघवाल को मंगलवार को उस समय फोन किया जब वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर के एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बुधवार शाम बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि फोन मलेशिया से किया गया और फोनकर्ता से जुड़े उनके परिजनों सहित दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिश्नोई ढाई साल पहले अपने तीन दोस्तों अमन बिश्नोई, अमरजीत और राकेश कुमार के साथ मलेशिया गया था। वह वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने लगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अमरजीत और अमन बिश्नोई लौट आए हैं, लेकिन राकेश और सेठी राम फिलहाल मलेशिया में काम कर रहे हैं।
ओमप्रकाश ने बताया कि अमरजीत, अमन और 12 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों के किसी अपराधी गिरोह से संबंध हैं।
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को सोपू गिरोह का सदस्य बताया और मंत्री को धमकाया। उसने मेघवाल से 70 लाख रुपये की मांग की और बीकानेर में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए धमकाया। पुलिस ने बीकानेर की व्यास कॉलोनी में मंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मंगलवार शाम को जब फोन किया गया तो मंत्री अन्य कांग्रेस विधायकों और मुख्यमंत्री गहलोत के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे। मंत्री बुधवार को गहलोत के साथ उदयपुर से जयपुर लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।