रेगिस्तान के बीच बना जैसलमेर का ये स्कूल कई वजहों से हैं खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेगिस्तान के बीच बना जैसलमेर का ये स्कूल कई वजहों से हैं खास

1 52
राजस्थान के जैसलमेर में कनोई गांव में स्थित राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल अपने अनोखेपन के लिए फेमस है।
2 64
इस स्कूल की पहल CITTA फाउंडेशन ने की थी, ये लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए काम करता है।
3 48
रेगिस्तान के बीच 22 बीघा जमीन को सूर्यग्रह पैलेस होटल के मालिक मानवेंद्र सिंह शेखावत ने दिया है।
Untitled Project 18 16
इस स्कूल को तैयार करने में जैसलमेर के शाही परिवार के चैतन्य राज सिंह और राजेश्वरी राज्य लक्षमी ने भी सहयोग दिया है।
5 42
वहीं इस स्कूल की खास बिल्डिंग को न्यूयॉर्क स्थित आर्किटेक्ट डायना केलौग ने डिजाइन किया है।
6 44
खास तरीके से बनाये गए इस स्कूल में जालीदार दीवारें और हवादार छत है, जिससे भयानक गर्मी के मौसम में भी दिक्कत नहीं होती।
7 37
साथ ही, पीले बलुआ पत्थर से अंडाकार डिजाइन में बनाया गया ये स्कूल पूरा सौर ऊर्जा से संचालित होता है।
8 39
यह स्कूल अभी 10वीं तक है और इसमें 400 से ज्यादा लड़कियां पढ़ सकती हैं।
9 34
यहां लड़कियों के पढ़ाई के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। यहां अंग्रेजी और कंप्यूटर शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है।
10 23
बता दें, यहां की छात्राएं मशहूर डिजाइनर साब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई ड्रेस पहनती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।