बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर तीस लाख की मांगी फिरौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर तीस लाख की मांगी फिरौती

फोन करने वाले को पकड़ने के लिए आदर्शनगर थाना की एक टीम इन दोनों जगहों पर स्थानीय पुलिस

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के कर्मचारी को तीस लाख रुपए की फिरौती देने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां काम कर रहे आदर्शनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले श्याम सुंदर भूतड़ ने गुरुवार को इस बारे में मामला दर्ज कराया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक प्रह्लाद ने आज बताया कि जिस नंबर से फोन आया उस को ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन हनुमानगढ़ जिले के भादरा और इसके बाद हरियाणा के सिरसा जिले में आई। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले को पकड़ने के लिए आदर्शनगर थाना की एक टीम इन दोनों जगहों पर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

श्री भूतड़ ने रिपोर्ट में बताया कि फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया और तीस लाख रुपए की मांग की। श्यामसुंदर ने जवाब में कहा कि वह तो एक मामूली कर्मचारी है। वह इतनी रकम नहीं दे सकता। इस पर उसे जान से मार देने की धमकी दी गई। उल्लेखनीय है कि बदमाश लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों भरतपुर में जेल में बंद है। बदमाश के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।