सड़क खराब होने पर टोल नहीं वसूलने की बात से सैद्धांतिक तौर पर असहमत: पायलट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क खराब होने पर टोल नहीं वसूलने की बात से सैद्धांतिक तौर पर असहमत: पायलट

इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि वे इस बात से सैद्धान्तिक रूप से सहमत हैं कि सड़क खराब होने पर टोल की वसूली नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखकर ऐसी सड़क पर टोल वसूली व्यावहारिक नहीं होने के बारे में भी कहा गया है, लेकिन केन्द्र से अभी तक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। पायलट मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। 
उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई की 40 सड़कें है, जिन पर टोल वसूल किया जा रहा है। उन्होंने कुन्दनपुर के विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की सड़क के खराब होते हुए भी टोल वसूली जारी रहने का कार्य एनएचएआई के कार्यक्षेत्र में आता है।पायलट ने कहा कि विधायक ने जो बात कही है वह प्रथम दृष्टया तार्किक लगती है कि अगर सड़क खराब है तो उपभोक्ता उस पर टोल क्यों दे, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अलग मापदंड और कानून हैं। 
टोल वसूली उनके कार्यक्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि सड़क बहुत खराब है तो टोल वसूली शायद कारगर नहीं होगी, लेकिन एनएचएआई का कोई जवाब हमें नहीं मिला है। लेकिन सैद्वांतिक रूप से जो विधायक ने कहा है उससे मैं सहमत हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।