राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे समाज में परिवर्तन के वाहक बने। बच्चों को किस तरह श्रेष्ठ बनाया जा सकता है इस दिशा में काम करें। श्री देवनानी आज यहां सूचना केंद, में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त शैक्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा पंचांग में दो दिन शिक्षकों के सम्मेलन के लिए दिए है ताकि वे अपनी समस्याओं पर तो मंथन कर ही सके साथ ही शिक्षा को आगे बढ़ने की दिशा में भी मंथन करें।
उन्होंने अधिवेशन में उपस्थित सैंकड़ शिक्षकों से कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों के लिए तो सजग रहे साथ ही कर्तव्यों के पालन का भी ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए है और सरकारी स्कूलों के नामांकन में भी वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में 26वें पायदान पर रहने वाला राजस्थान आज दूसरे पायदान पर है जिसे अब पीछे छोड़ते हुए हम सबको मिलकर देश में पहले नंबर पर लाना है। इतना ही नहीं देश के साथ साथ विश्व के मानचित्र पर भी राजस्थान को आगे लाना है।इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।