एसपी पर आरोप लगाने वाले सीओ को हटाया, एसपी भी राज्य से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसपी पर आरोप लगाने वाले सीओ को हटाया, एसपी भी राज्य से बाहर

अजय सिंह को हटाकर आरएसी की 12 बटालियन का कमांडेंट (नयी दिल्ली) लगाया गया है। मृदुल कछावा धौलपुर

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को पुलिस सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला का दिया। इसके तहत कथित अवैध बजरी खनन मामले को लेकर विवाद में चल रहे धौलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय सिंह को राज्य से बाहर भेज दिया गया है। 
वहीं एक अलग आदेश में, एसपी सिंह पर आरोप लगाने वाले सीओ दिनेश शर्मा को भी हटा दिया गया है। आईपीएस की तबादला सूची के अनुसार धौलपुर के एसपी अजय सिंह को हटाकर आरएसी की 12 बटालियन का कमांडेंट (नयी दिल्ली) लगाया गया है। मृदुल कछावा धौलपुर के नये एसपी होंगे। 
उल्लेखनीय है कि उपाधीक्षक (सीओ) दिनेश शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पर आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रकों और अन्य वाहनों से जबरन पैसा वसूली करने वाले गिरोह को एसपी का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने यह पत्र पुलिस महानिरीक्षक (भरतपुर) को लिखा था जिसकी जांच पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। इन दिनों यह मामला यहां काफी चर्चा में है। 
राज्य सरकार ने शुक्रवार को आईपीएस की तबादला सूची जारी जिसमें अजय सिंह का नाम भी शामिल है। वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सीओ दिनेश शर्मा को उनके पद से हटाते हुए प्रशासनिक आधार पर एपीओ (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में) कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।