राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में जल विभाग के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस महिला पत्रकार ने रोहित के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है, जिस पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे राजस्थान पुलिस को भेज दिया है।
रेप कर बनाए अश्लील वीडियो-आरोप
रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि रोहित जोशी ने उसे सवाई माधोपुर के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए। पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने उसे मुंह खोलने पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं रोहित ने अपने पिता मंत्री महेश जोशी की राजनीतिक पहुंच का भी डर दिखाया।
मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि रोहित से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद रोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान है। फेसबुक पर ही बात करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2021 में रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझे सवाई माधोपुर लेकर गया। जहां होटल में मुझे कुछ पीने के लिए दिया और वह पीते ही मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तब पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। इसके बाद जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो रोहित ने मुंह न खोलने की धमकी दी।
फिजिकल रिलेशन बनाया और अबॉर्शन भी कराया
पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इसके बाद रोहित अक्सर शराब पीकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता और मारपीट करता था। रोहित उससे प्यार करने और जल्द ही शादी करने का झूठा वादा भी करता था। पीड़िता का आरोप है कि रोहित को उसके गर्भवती होने का पता चलने के बाद उसने शराब के नशे में उसे गर्भपात की गोली खिलाई और मारपीट की।
मेरे परिवार को भी धमकी-पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि रोहित ने उसकी फैमिली को भी कई बार धमकी दी। उसकी पत्नी से तलाक की बात कहकर उसके साथ शादी करने का झूठा वादा किया। बता दें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के एक होटल से जयपुर पुलिस रोहित जोशी और पीड़िता को जयपुर लेकर आई थी। पीड़िता ने इस दौरान पुलिस पर मंत्री के बेटे का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है।