कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप भारत में बरकरार है और इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना से अनेक राज्य बुरी तरह प्रभावित है जहां इस वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। राजस्थान में भी कोरोना का खौफ फैल चुका है और शनिवार को राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2059 तक पहुंच चुका है।
राज्य में 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2059 तक पहुंच चुका है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
अमेरिका : कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के करीब, अब तक 51,000 से अधिक लोगों की मौत
नए मामलों में 8 अजमेर से, जालंधर और जोधपुर में 5-5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं धौलपुर में दो, दूंगापुर में एक और कोटा में 4 नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया हैं। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।