नूंह हिंसा की आग पहुंची राजस्थान! अलवर जिले में धारा 144 लागू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह हिंसा की आग पहुंची राजस्थान! अलवर जिले में धारा 144 लागू

नूंह हिंसा (Nuh Violence) को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजस्थान (Rajasthan) में अधिकारियों ने हरियाणा की

नूंह हिंसा (Nuh Violence) को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजस्थान (Rajasthan) में अधिकारियों ने हरियाणा की सीमा से लगे अलवर जिले में धारा 144 लगा दी है। यह उपाय 10 अगस्त की आधी रात तक प्रभावी रहेगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि मजिस्ट्रेट (उपखंड अधिकारी) ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित और विघटनकारी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जिले के अलवर, तिजारा, गोविंदगढ़, रामगढ़, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, टपूकड़ा, किशनगढ़बास व कोटकासिम उपखंडों में धारा 144 लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।