15 मिनट में तीन बार हिली धरती, राजधानी समेत इन जगहों पर आया भूकंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 मिनट में तीन बार हिली धरती, राजधानी समेत इन जगहों पर आया भूकंप

भूकंप के झटकों ने राजधानी जयपुर के लोगों को परेशांन कर दिया। बता दें राजधानी जयपुर समेत राजस्थान

भूकंप के झटकों ने राजधानी जयपुर के लोगों को परेशांन  कर दिया। बता दें राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर में सुबह चार बजकर नौ मिनट से चार पजकर 25 मिनट तक अलग-अलग समय में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूंकप की वजह से लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
राजधानी में पहले पहला झटका 04:09:38 मिनट पर आया
भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है। जयपुर में भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 .4 बताई गई है।राजधानी में पहले पहला झटका 04:09:38 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी । दूसरा झटका 04:22:57मिनट पर आया. इसका तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। तीसरा झटका 04:25:33 पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी।
1689911675 knocksense 2fimport 2f29375685 2forigin
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले 
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि जोरदार कंपन की वजह से सभी की नींद टूट गई और लोग अपने-अपने बिल्डिंग्स और घरों से बाहर निकल आए। अभी इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिसी है।
पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे 
जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों में इससे पहले 21 मार्च और 24 जनवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भी कंपन के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए थे। सीकर जिले में भी हाल ही भूंकप के झटकों ने डरा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।