इस्लामिक अजमेर दरगाह के दीवान ने केंद्र सरकार के अभियान 'हर घर तिरंगा' का किया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस्लामिक अजमेर दरगाह के दीवान ने केंद्र सरकार के अभियान ‘हर घर तिरंगा’ का किया स्वागत

अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख जैनुल आबेदीन अली खान ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का स्वागत करते हुए

अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख जैनुल आबेदीन अली खान ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर पर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी और एकता का मजबूत संदेश दुनिया में जाएगा।
देश में इतना तिरंगा लहराना हैं की आसमान से देश तिरंगे में लिपटा नजर आए 
दीवान ने शनिवार को एक बयान में कहा क‍ि ‘तिरंगा’ प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समर्थन करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘ देश में इतने तिरंगे लहराना है की कोई अंतरिक्ष से धरती पर देखे तो उसे धरती पर हमारा देश तिरंगे में लिपटा नजर आए और वह अंतरिक्ष से धरती पर देखते हुए यही कहे, “ सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा।’
हर घर तिरंगा पहल से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी
दीवान के अनुसार, ‘‘हर घर तिरंगा पहल से निश्चित रूप से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने में मदद मिलेगी और युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ेगी साथ ही दुनिया में हमारे राष्ट्र की एकता का बहुत बड़ा संदेश जाएगा।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।