जयपुर पहुंचा शहीद जवान अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार The Bodies Of Martyr Jawans Ajay Singh And Bijendra Singh Reached Jaipur, Last Rites Will Be Performed Today
Girl in a jacket

जयपुर पहुंचा शहीद जवान अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए झुंझुनूं के दो जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार को जयपुर पहुंच चुका है। दोनों जवानों का शरीर विशेष विमान से जयपुर लाया गया है। इस दौरान एयरपोर्ट पर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत और जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित मौजूद रहे साथ ही सेना के अधिकार भी एयरपोर्ट पर रहे। आज दोनों जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दरअसल, शहीद जवान अजय सिंह भैसावता कलां गांव और बिजेंद्र सिंह डूमोली कलां गांव के रहने वाले थे। आज उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गांव लाया जाएगा। दोनों जवानों के अंतिम संस्कार की गांव में तैयारी की जा रही है। दोनों जवानों की शहादत के बाद से ही गांव में माहौल गमगीन है।

  • झुंझुनूं के दो जवानों का पार्थिव शरीर बुधवार को जयपुर पहुंच चुका है
  • दोनों जवानों का शरीर विशेष विमान से जयपुर लाया गया है
  • आज दोनों जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा
  • आज उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से गांव लाया जाएगा

जवानों के घरों में पहुंच रहे लोग



बता दें कि जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए भैसावता कलां गांव और डूमोली कलां गांव में लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी सुबह से ही जारी है। जवानों के घरों में रिश्तेदार और पड़ोसी पहले से ही पहुंचे हुए हैं। शहीद जवान अजय सिंह का परिवार पिलानी में रहता है। सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को ही परिवार गांव भैसावता पहुंचा। पैतृक गांव भैसावता में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं। शहीद अजय सिंह नरूका के परिजनों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दे दी है। ग्रामीणों ने तय किया है कि अजय सिंह नरूका का अंतिम संस्कार, शहीद सुजान सिंह की अंत्येष्टि स्थल के पास ही होगा।

सेना में एक साथ भर्ती हुए थे दोनों जवान



शहीद अजय सिंह का पूरा परिवार सेना से जुड़ा है। उनके पिता कमल सिंह भी सेना में 24 राजपूत रेजिमेंट में कार्यरत थे, जो 2015 में ही रिटायर हुए हैं, जबकि चाचा कायम सिंह वर्तमान में सेना की 23 राजपूत रेजीमेंट में सेवाएं दे रहे हैं। कायम सिंह को पिछले साल सेना मेडल से नवाजा गया था। पिता के सेना में होने पर ही अजय सिंह को भी बचपन से ही आर्मी में जाना था। शहीद अजय सिंह का विवाह 2021 में अगवाना निवासी शालू कंवर के साथ हुआ था। अजय सिंह का छोटा भाई करणवीर सिंह (24) बठिंडा (पंजाब) के एम्स में डॉक्टर है। पत्नी शालू कंवर ने इसी साल चिड़ावा के कॉलेज से एमएससी क्लियर किया है। शहीद अजय सिंह का परिवार पिलानी के हरिनगर में रहता है। आतंकी हमले में शहीद होने वाले जिले के दोनों जवान एक साथ भर्ती हुए थे और अब शहीद भी एक साथ हुए हैं। अजय सिंह नरूका अपने पिता के कोटे और बिजेंद्र सिंह दौयता अपने सैनिक भाई के कोटे से 2018 में फतेहगढ़ से भर्ती हुए थे। दोनों जवान 10 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।