महबूबा और उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी निंदनीय : CM गहलोत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महबूबा और उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी निंदनीय : CM गहलोत

अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती तथा उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी की निंदा की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती तथा उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी की निंदा की है और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस कदम को औचित्यहीन बताया है। 
1565086547 ashok gehlot
गहलोत ने सोमवार देर रात अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा,’‘जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी निंदनीय है और इससे बचा जा सकता था।’’ उन्होंने लिखा,’‘गिरफ्तार किए जाने के बजाय सरकार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए था।’’ 

फारूख के सदन में उपस्थित नहीं होने के सवाल पर बोले शाह- न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया

उपमुख्यमंत्री पायलट ने जम्मूकश्मीर हैशटैग के साथ लिखा,‘’एक प्रगतिशील, गतिशील लोकतंत्र बनने के लिए सभी राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेना जरूरी है।’’ पायलट ने लिखा,‘’संविधान के तहत शपथ लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाना व उनसे अलगाववादियों की तरह व्यवहार किए जाना किसी भी तरह उचित नहीं है। 
मैं प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि शांति बनी रहे।’’ उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सोमवार रात महबूबा और उमर अब्दुल्ला सहित राज्य के कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।