राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब उन्हें मल्लिकार्जुन के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करना भारी पड़ गया है, जिसके बाद अब उन्हें सफाई देनी पड़ी है। शशि थरूर ने आपत्ति जताई थी क़ी गहलोत खड़गे का प्रचार प्रसार कर रहे है, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने भी बीते दिन बयान देते हुए कहा कि वह इस मामले पर निगरानी रख रहे है। कहा जा रहा कि कुछ दिन पहले गहलोत ने खड़गे को समर्थन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है।
गहलोत पर थरूर ने लगाया था आरोप
एक रिपोर्ट के अनुसार विधायक दल का नेता किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं कर सकता। नियम के तहत विधायक दल के नेता समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रचार करने पर पाबंदी लगाई गई है। यदि कोई प्रचार करना चाहता है तो उसे पहले पद से इस्तीफा देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, गहलोत ने इसके बावजूद खड़गे के लिए प्रचार प्रसार किया है।
कुछ लोग भ्रम फैला रहे : गहलोत
इस मामले पर अब सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘ मैंने किसी का कोई प्रचार नहीं किया है। कुछ लोग भ्रम फैला रहे है। ऐसा कुछ नहीं है। प्रचार प्रसार तब होता जब मैं किसी दूसरे राज्य जाता। मैं कही गया नहीं। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बना हूं। इसलिए मैंने बस अपील की थी।’गहलोत ने भी इशारों में ही थरूर पर निशाना साधा है।
दरअसल, गहलोत ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो और खड़गे दिखाई दे रहे थे। वीडियो के कैप्शन में लिखा – ‘मल्लिकार्जुन खड़गे साहब पार्टी के बहुत ही अनुभवि व्यक्तित्व के धनी हैं। जो व्यक्ति लगातार 9 चुनाव विधानसभा के और 2 चुनाव लोकसभा के जीते हों, आज राज्यसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं। आप सोच सकते हैं कि 50 साल से अधिक का अनुभव आज जिंदगी में हो गया…।’
भारी मतों से कामयाब होंगे खड़गे : गहलोत
वही, गहलोत ने आगे लिखा – ‘मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे।कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे व कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी।यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों।’