CM भजनलाल शर्मा पर टीका राम जूली का निशाना, फैसले में देरी पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM भजनलाल शर्मा पर टीका राम जूली का निशाना, फैसले में देरी पर उठाए सवाल

अलवर दौरे पर टीका राम जूली का भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि शर्मा निर्णय लेने में असमर्थ हैं और दिल्ली से निर्देश मिलने पर ही फैसले लेते हैं। अलवर में पानी देने का वादा अधूरा है और राज्य में माफिया राज बढ़ रहा है। यह भाजपा सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलवर दौरे को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं। सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्थिति यह बन गई है कि वह निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। दिल्ली से जब तक पर्ची नहीं आती है, वह फैसले नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत गया है। अलवर में उन्होंने पानी देने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया है। राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर माफिया राज बढ़ा है।

जयपुर में तिरंगा यात्रा, CM भजनलाल शर्मा ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

टीका राम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि अलवर जिले की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन देने जा रहे अलवर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पुलिस हिरासत में लेना न केवल निंदनीय है, बल्कि भाजपा सरकार की तानाशाही मानसिकता है। लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात कहने, विरोध दर्ज करने और प्रदर्शन करने का अधिकार है। सरकार का यह तानाशाही रवैया न्यायोचित नहीं है, यह लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों का घोर अपमान है।

दूसरी ओर बीसीसीआई की ओर से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सभी आयोजनों से हटने की आशंकाओं के बीच टीका राम जूली ने कहा कि आज देश में जो स्थिति है, जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है, मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसे लोगों से कोई संबंध रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।