तकनीकी शिक्षण संस्थान आपस समन्वय स्थापित कर कार्य करे : सुभाष गर्ग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तकनीकी शिक्षण संस्थान आपस समन्वय स्थापित कर कार्य करे : सुभाष गर्ग

योगदान देकर पुण्य कमाएं। इससे संस्थानों को जन-सहभागिता के साथ ही वित्तीय संबल मिलेगा और युवाओं के बहुआयामी

राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थान संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। डा.गर्ग ने आज माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाईल एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय भीलवाड़ की शाषी परिषद, की आठवीं बैठक को संबोधित करते हुये कहा इससे सरकार की मंशानुरूप राज्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति होगी तथा युवाओं को रोजगार सुलभ हों।

उन्होंने निर्देश दिये कि फेकल्टी चयन में गुणवत्ता मानकों का पूरा ध्यान रखा जावे एवं प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए नियमों की कड़ई से पालना सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सरकारी खरीद में लोक उपापन नियमों, मित्तव्ययता एवं पारदर्शिता की पूर्ण रूप से पालना की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाएं समाज के भामाशाहों को प्रेरित करें ताकि वे युवाओं की शिक्षा, तकनीकी कौशल एवं रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देकर पुण्य कमाएं। इससे संस्थानों को जन-सहभागिता के साथ ही वित्तीय संबल मिलेगा और युवाओं के बहुआयामी विकास में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।