ये मामला राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले का है जहां राशमी थाना क्षेत्र के पहुना गांव में आज एक धार्मिक स्थान पर तोडफ़ोड़ की घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव में बोहरा गली स्थित शिव मंदिर में आज सुबह श्रृद्धालु पहुंचे तो शिवलिंग क्षतिग्रस्त मिला, इसकी सूचना पर बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और रोष जताने लगे।
घटना की सूचना पर थानाधिकारी रमेश मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझााइश कर उन्हें वहां से हटाया लेकिन तनाव बढ़ गया और मध्यान्ह बारह बजे दूसरे समुदाय के धर्मस्थल पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है तथा स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस उपअधीक्षक व प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।