स्पेशल NIA कोर्ट ने ISIS आतंकी को सुनाई 7 साल कैद की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पेशल NIA कोर्ट ने ISIS आतंकी को सुनाई 7 साल कैद की सजा

राजस्थान की एक विशेष एनआईए अदालत ने आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को देश में आतंकवादी कृत्यों को

राजस्थान की एक विशेष एनआईए अदालत ने आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को देश में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश के लिए सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
एनआईए अदालत जयपुर के विशेष न्यायाधीश ने 2016 में मोहम्मद सिराजुद्दीन उर्फ सिराज को भारतीय दंड संहिता तथा विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम की अनेक धाराओं के तहत दोषी ठहराया। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार मामला आईएसआईएस की विचारधारा को प्रचारित करने और सिराज के फेसबुक, वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर अन्य लोगों को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का सदस्य बनने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के लिए प्रभावित करने से जुड़ा है।
कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला सिराजुद्दीन युवाओं को हिंसा तथा आतंकवाद के कृत्यों के लिए उकसाते हुए पाया गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वह जयपुर में रह रहा था और दुनिया के अनेक हिस्सों में आईएसआईएस या इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फैलाने के लिए ऑनलाइन चैट और संदेश का इस्तेमाल कर रहा था।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।