राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने आज यहां कहा कि बंदूक की नोंक पर चिकित्सक मांगे नहीं मनवा सकते।
भरतपुर दौरे पर आये कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सकों की पिछली हड़ताल के दौरान हुए समझौते के अधिकतर बिन्दुओं पर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन अब वे नई मांगे सामने लाकर सरकार से बंदूक की नोंक पर मनवाना चाहते है जो बर्दाश्त से बाहर है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने आंदोलन किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कालीचरण सराफ ने भरोसा दिलाया कि अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गयी है तथा मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट