निलंबन के बाद शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस, BJP ने 7 दिन में मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निलंबन के बाद शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस, BJP ने 7 दिन में मांगा जवाब

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद बीजेपी ने विधायक शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद बीजेपी ने विधायक शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पार्टी ने कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने नोटिस पर कुशवाहा से सात दिनों में जवाब मांगा है।
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है, “राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय अनुशासन समिति प्रथम दृष्ट्या इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह बीजेपी के संविधान व नियमों के आर्टिकल 25 के रूल 10 ब का भी उल्लंघन है।”

‘फन कुचलने का हुनर आता है…’ कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट के क्या हैं मायने?

कारण बताओ नोटिस में सात दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा गया है, “पत्र के जारी होने की तिथि से सात दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरित को कारण बताए – क्यों नहीं आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए ? सुनिश्चित करें आपका उत्तर इस कार्यालय में 19 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाए।”
जांच के अंतिम परिणाम आने तक बीजेपी ने शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अन्य जिम्मेदारियों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।