जलता हुआ उल्कापिंड गिरने से फैली सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जलता हुआ उल्कापिंड गिरने से फैली सनसनी

NULL

जयपुर : ये मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के भाकरोटा थाना क्षेत्र का है जहां आज तड़के मुकुंदपुरा गांव के एक खेत में जलता हुआ उल्कापिंड गिरने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई । थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा का कहना है कि भाकरोटा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा गांव में बंशीधर के खेत में आज तडके करीब 4 बजे तेज धमाके के साथ गिरे उल्कापिंड से गांव के लोग जग गए और लोग घरों से बाहर आ गये।

ulkapind3

घटना की जानकारी मिलते ही खेत में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पडी । मौके पर पहुंची पुलिस ने वह से ग्रामीणों को हटाया । पुलिस का कहना है कि लगभग 5 किलो वजनी काले रंग के इस उल्कापिंड के गिरने से जमीन पर गहरा गड्ढा बन गया और उल्कापिंड के छोटे-छोटे टुकडे हो गये। पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।

ulka pind 1जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के फिजिक्स के सेवानिवृत प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने आकाश से गिरे इस पत्थर को उल्कापिंड होने का दावा करते हुये जिला प्रशासन से जांच के लिये इसको अहमदाबाद लेबोरेटरी में भिजवाने का सुझाव दिया है।

ulkapind1

उन्होंने बताया कि उल्कापिंड सामान्यतया चुम्बकीय परिधि से गिरे रहते है और जो इस परिधि में नही आ पाते वह कई बार गिर जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।