मूर्तिकारों ने किया GST का विरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूर्तिकारों ने किया GST का विरोध

NULL

जयपुर : भगवान की मूर्तियों पर GST लगाने के विरोध में आज जयपुर में मूर्तिकारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रोष जताया।

मूर्ति लघु एवं उद्योग संस्थान के संयोजक कमल भारद्वाज ने बताया कि भगवान की मूर्तियों पर कभी कर नहीं लगा लेकिन केंद्र सरकार ने पहली बार GST के दायरे में भगवान को भी ले लिया।

उन्होंने बताया कि भगवान की मूर्तियों पर 28 % कर लगाया है जिससे BJP के राज में भगवान भी महंगें हो गए है। आठ से दस करोड़ के इस व्यवसाय में शामिल मूर्तिकारों का कहना है कि भगवान की मूर्ति उपयोग की वस्तु नहीं है तथा मंदिर में एक बार ही लगाई जाती है। आस्थावान लोग ये मूर्तियां लगाते है लिहाजा यह आस्था पर भी गहरी चोट है।

श्री भारद्वाज ने बताया कि करीब 50 हजार लोग भगवान की मूर्ति बनाने के काम से जुड़े हुए है। अन्य मूर्तियां बनाने का व्यवसाय अलग है और इन मूर्तियों पर पहले भी बारह प्रतिशत कर लगता था लेकिन भगवान की मूर्तियों पर पहली बार कर लगा है। उन्होंने कहा कि भगवान की मूर्तियों पर कर नहीं हटाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।