राजस्थान के 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

ठंड के कारण राजस्थान के 19 जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद

राजस्थान में ठंड का सितम जारी है। राजस्थान के जयपुर सहित कई शहरों में सर्द हवाएं चल रही है। जिससे शहर के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। प्रदेश में चल रही शीतलहर के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के 8 जिले, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, भरतपुर, अलवर, नागौर, झुंझुनू  और दौसा में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन सभी जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस  से कम दर्ज किया गया है।

f2fftn5ocold in rajasthan

11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

राजस्थान में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण सिरोही जिला की कलेक्टर अल्पा चौधरी  ने राजस्थान के 19 जिलों में 7 जनवरी से स्कूलों को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया। इन सभी जिलों में 11 जनवरी तक 8वीं तक के कक्षाओं की छुट्टी की घोषणा की गई है। राजस्थान के जिलों में शीतलहर बढने के कारण छुट्टी के निर्देश को आगे बढ़ाने का भी फैसला भी किया जा सकता।

कई जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिन पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर कोहरे की मोटी चादर छाई रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि  10 से 12 जनवरी के बीच भरतपुर ,बीकानेर और जयपुर में बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।