सचिन पायलट का कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बड़ा बयान, कहा - एक साथ दो पद पर कोई नहीं रह सकता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन पायलट का कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बड़ा बयान, कहा – एक साथ दो पद पर कोई नहीं रह सकता

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। शशि थरूर और अशोक गहलोत का

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम सबसे अधिक सामने आ रहा है। एक बाद एक करके थरूर और गहलोत अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे है। इस बीच अब सचिन पायलट ने भी इस चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, जिसके कई सारे मायने निकल रहे है। 
दरअसल, आज एक चैनल से बात करते हुए पायलट ने कहा कि एक कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है। अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जो भी अटकले लगाई जा रही है, उसपर दो से तीन दिनों में विराम लग जाएगा, क्योंकि नामांकन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। बता दे, पायलट का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है या फिर ये कहे कि उन्होंने सीएम गहलोत को साफ बता दिया है कि अगर वो अध्यक्ष बनते है तो उन्हें सीएम पद त्यागना होगा। 
बैठक में गहलोत ने विधायकों को दिया निर्देश 
वही, खबरों की माने तो गहलोत अध्यक्ष नहीं बनना चाहते है, वो अपना सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए वो लगातार राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन राहुल मान नहीं रहे है। बता दें, गहलोत ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात करने से पहले विधायक दाल की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अपने विधायकों को निर्देश दिया था। 
एक रिपोर्ट के अनुसार गहलोत ने अपने विधायकों से कहा कि वो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले है। अगर उन्हें नामांकन भरने के लिए बोला जाएगा तो वो सभी विधायकों को सूचना दे देंगे। हालांकि, पिछले दिनों सोनिया गांधी और जयराम रमेश ने यह साफ कह दिया था कि पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। जिसे चुनाव लड़ना है वो लड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।