सचिन पायलट का जनता से तारतम्य टूट गया है : भाजपा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन पायलट का जनता से तारतम्य टूट गया है : भाजपा 

NULL

जयपुर : राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का दो अप्रैल को भारत बंद के दिन ट्विटर पर आंदोलनकारियों को सलाम करना एवं कल (9 अप्रैल) अहिंसा के नाम पर उपवास रखना उनके दोहरा चरित्र को दिखाता है। चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप निराधार है कि भाजपा सरकार जनसंवाद के नाम पर धोखा दे रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का जनता से तारतम्य टूट गया है और कांग्रेस को इस बात की पीडा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार जाकर उनकी समस्याओं को हाथों हाथ निपटाने का कार्य कर रही है। चतुर्वेदी ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस मात्र अपना चेहरा बचाने के लिये पानी एवं जनसुनवाई के मुद्दे पर राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है

उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के तत्काल पश्चात नये जल संसाधनों के सृजन, पूर्व निर्मित जल संसाधनों के बेहतर जल प्रबंधन एवं जल के उपयोग के लिये योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिसम्बर 2008 से दिसम्बर 2012 तक चार साल में पेयजल परियोजनाओं पर मात्र 8 हजार 338 करोड़ रूपये समग्र व्यय किये हैं जबकि भाजपा सरकार ने दिसम्बर 2013 से दिसम्बर 2017 तक के चार वर्ष में लगभग 20 हजार करोड रूपये पेयजल परियोजनाओं पर व्यय किये हैं। इसके अलावा पूर्ण की गई वृहद परियोजनाओं में कांग्रेस कार्यकाल में मात्र 21 थीं जबकि भाजपा सरकार में इन परियोजनाओं की संख्या 34 रही ।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।