सचिन पायलट ने धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान पर व्यक्त की नाराजगी,बोले-देश की संसद चलती नहीं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन पायलट ने धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान पर व्यक्त की नाराजगी,बोले-देश की संसद चलती नहीं…

धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी तीखे रुख अपना रही है, कांग्रेस के नेता

धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी तीखे रुख अपना रही है, कांग्रेस के नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयानों पर नाराजगी व्यक्त की, वहीं चुनाव आयोग के दौरे और उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर भी अपनी बात रखी है।
महात्मा गांधी को जो व्यक्ति अपमानित करता हो उसे आप कैसे धर्म गुरु बोल सकते हैं
दरअसल बीते कुछ दिन पहले कई साधुओं ने हिंदू धर्म के खतरे में होने की बात कही थी, वहीं महात्मा गांधी को लेकर भी टिप्पणी की, इसपर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, देश की संसद तो चलती नहीं और धर्म संसद के नाम पर धर्म का चोला ओढ़े लोग इस तरह की भाषा बोल रहे हैं, महात्मा गांधी का अपमान और गोडसे की बड़ाई कर रहे हैं।इन बयानों से टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और व्यक्ति किसी भी धर्म का हो लेकिन अगर आप अशान्ति, हिंसा की बात करते हैं तो उसका खंडन ही करना चाहिए और किसी भी धर्म का व्यक्ति हो कार्यवाही होनी चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जो व्यक्ति अपमानित करता हो उसे आप कैसे धर्म गुरु बोल सकते हैं।
अब बटवारा करने की कोशिश लोग नहीं होने देंगे क्योंकि अब मुद्दों पर लोग वोट करेंगे
क्या चुनाव के मद्देनजर इस तरह का बयान दिए जाते हैं ? इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि, इस बात से सहमत हूं कि जब जब चुनाव आते हैं तो इस प्रकार की बातों को तूल दी जाती है और हमेशा धर्म, मस्जिद -मंदिर की बातों को तवज्जों लोग इसलिए देना चाहते है क्योंकि डवलपमेंट पर आप वोट नहीं ले पा रहे हैं। सुर्खियों में आने के लिए आप कुछ भी बोल दीजिए, और लोगों को भड़काएं और असल मुद्दों पर से लोगों को भृमित करें लेकिन जनता सब समझ रही है। अब बटवारा करने की कोशिश लोग नहीं होने देंगे क्योंकि अब मुद्दों पर लोग वोट करेंगे।
 सत्य है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जमीन खिसक रही है
दुसरी ओर कोरोना का बढ़ते प्रभाव से आगामी विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग व स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक हुई, वहीं चुनाव आयोग उत्तरप्रदेश का दौरा भी कर स्थिती जानने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस पूरे मसले पर सचिन पायलट ने बताया कि, चुनाव टालने पर निर्णय चुनाव आयोग का होगा, चुनाव आयोग इंडिपेंडेंट प्रतीक होना चाहिए। वहीं किसी के दबाब में काम नहीं करना चाहिए और यह सत्य है कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जमीन खिसक रही है।उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव आयोग जो भी फैसला करेगा उसे मानेंगे, लेकिन लोगों की सेहत और जान सुरक्षित रखनी है। कोरोना की दूसरी लहर में जो हालात हुए वो सबने देखा है उसको नजरंदाज नहीं कर सकते।
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में हम बढ़त हासिल करेंगे
उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी व प्रियंका गांधी की स्थिति पर सचिन पायलट ने कहा कि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जाएं तो हजारों की भीड़ आ जाती है, इनको इजाजत दे दी जाती है। कांग्रेस कोई कार्यक्रम करती है तो उस पर पाबंदी लगाई जाती है। नजरबंद किया जाता है। कांग्रेस एक बेहतर विकल्प देने की स्थिती में है और हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में हम बढ़त हासिल करेंगे और चौकाने वाले नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।