उदयपुरवाटी में एसडीएम की गाड़ी पर लोगो ने किया पथराव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उदयपुरवाटी में एसडीएम की गाड़ी पर लोगो ने किया पथराव

लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर वार्ता के लिए एसडीएम हवाई सिंह

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में गुस्साए ग्रामीणों के उपखंड अधिकारी हवाई सिंह की गाड़ पर पथराव करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मनकसास गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों से वार्ता के लिए आए उपखंड अधिकारी हवाई सिंह की गाड़ पर पत्थराव किया गया।

मनकसास गांव के मुख्य बस स्टेंड पर मंगलवार रात गांव के उदयपुर नगर परिषद, में कार्यरत मदनलाल गुर्जर तथा एक अन्य को आंखों में मिर्च पाउडर डालकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को नीमकाथाना स्थित कपिल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर मदनलाल को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से दो मोटरसाइकिल बरामद की है। उधर हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग मृतक का शव लेकर उदयपुरवाटी पहुंचे। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर वार्ता के लिए एसडीएम हवाई सिंह यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक रामचंद, मूंड आए। उनके आते ही लोग एसडीएम की गाड़ पर पथराव शुरु कर दिया। मौके पर पुलिस ने पथराव करने के आरोप में दो युवकों को भी पकड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।