''22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में'', Bikaner में PM Modi ने Pakistan को ललकारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

”22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में”, Bikaner में PM Modi ने Pakistan को ललकारा

22 मिनट में 22 तरीके से पाकिस्तान पर मोदी का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त किए गए। उन्होंने देश के विकास और सुरक्षा में सेना की भूमिका की सराहना की और राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं। बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं। इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं। बीकानेर में उन्होंने सबसे पहले करणी माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आंख दिखाई। उन्होंने कहा, “22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।”

धर्म पूछकर मांग का सिंदूर उजाड़ दिया

पीएम मोदी ने अपने जनसंबोधन में कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।”

राजस्थान के विकास की सराहना की

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं। बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं। इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है। अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है। आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें। राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें।”

भारत में हो रहे विकास कार्यों से दुनिया हैरान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं, अगर आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा। दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है. आज भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है। वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं।”

करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।”

राजस्थान के बीकानेर पहुंचे PM मोदी , 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।