गांव-ढाणी तक साकार हो सुशासन का संकल्प : गहलोत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांव-ढाणी तक साकार हो सुशासन का संकल्प : गहलोत

गहलोत ने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी, जवाबदेह सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है तथा हमारी सरकार की यह भावना

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणाओं, योजनाओं व कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाएं समय पर पूरी हों ताकि आमजन को इनका समय पर लाभ मिले। गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त वर्ष 2019-20 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी, जवाबदेह सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है तथा हमारी सरकार की यह भावना निचले स्तर तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सेवाओं की आपूर्ति गांव-ढाणी तक पहुंचे तथा इसकी गहनता से निगरानी हो। 
बैठक में बताया गया कि पंचायतों को सशक्त करने की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के 460 करोड़ रुपये पंचायतों को हस्तांतरित कर दिया गया है। गहलोत ने बैठक में विभिन्न बजट घोषणाओं पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। वहीं, गहलोत ने सोमवार को राजस्थान फाउण्डेशन की बैठक को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन प्रवासी राजस्थानी समुदाय और प्रदेश के बीच सेतु का काम करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।