रक्तदान से रोगी को नवजीवन संभव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्तदान से रोगी को नवजीवन संभव

NULL

जयपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से एक रोगी को नया जीवन दे सकते हैं। श्री परनामी ने स्वास्थ्य कल्याण बैंक के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कहा कि रक्तदान के प्रति गांवों में जागरुकता लाने के लिए इसके बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरुरत है। इस अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 125 युनिट रक्त दान किया गया।

blood donationसमारोह में डॉ. एस एस अग्रवाल ने कहा कि ब्लड बैंक द्वारा करीब पांच लाख युनिट ब्लड रक्तदान के माध्यम से एकत्रित किया गया है। प्रारंभ में ब्लड बैंक के निदेशक आनंद अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से अब तक 3157 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैें। इनमें एक लाख 74 हजार यूनिट रक्त स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 4 लाख 9 हजार 745 यूनिट रक्त यूनिट दान के जरिए एकत्रित हुआ हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक 7 लाख 58 हजार यूनिट रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है।

– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।