कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुये कहा कि सरकार ने जनता से जो वायदे किये वो पूरे नहीं किये। श्री शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों को फसल की कीमत नहीं मिलती हैं। भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव से पूर्व किसानों लागत का 50 प्रतिशत दाम देने का वायदा किया था। गैंहू के उत्पादन के मामले में सरकार ने केवल चार प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीददारी की हैं।
किसान कर्जे की मार से परेशान हैं और आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 34 लाख पंजीकृत बेरोजगार है। राज्य की अनुमानित बेरोजगारी की दर 13.7 प्रतिशत है जो देश की औसत दर से दुगुनी हैं। उन्होंने कहा कि समाज में असुरक्षा की भावनाएं है विशेषकर महिलाएं, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के लोगों की ऐसी कई घटनाएं हुई जिससे देश में राज्य का सिर नीचे हुआ हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार राज्य में इस सरकार के कार्यकाल में एक लाख 40 हजार बलात्कार के मामले हुये हैं। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में औसतन प्रतिदिन 12 बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं होती हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन एवं सबका साथ सबका विकास की बात कही थी। कांग्रेस का प्रश्न है कि क्या यह सब हो गया हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने दो करोड रोजगार देने की बात कही थी। महंगाई कम करने की बात कही थी। श्री शर्मा ने कहा कि 16 मई 2014 को अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 डॉलर प्रति बेरल थी तथा पैट्रोल की दर 71 रुपये एवं डीजल 58 रुपये प्रति लीटर था। वर्तमान में अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आधी से भी कम होकर 50 के आस पास है जबकि उपभोक्ता से ज्यादा राशि ली जा रही हैं। सरकार मुनाफाखोरी कर रही हैं और इसमें सरकार को 13 लाख करोड का मुनाफा हुआ हैं।
नोटबंदी की चर्चा करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि आठ नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री ने अचानक तुगलकी फरमान से एक हजार एवं पांच सौ के सभी नोट बंद करने की घोषणा कर दी। देश में 45 दिन तक प्रतिदिन 11 करोड देशवासी बैंको एवं एटीएम की लाईनों में खडे रहे। इसमें डेढ सौ के लगभग लोगों की मौत हो गई।
नोटबंदी के कारण कई कल कारखाने बंद हो गये जिससे मजदूरों को रोजगार की समस्या बन गयी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गयी कुल 15 लाख 41 हजार करोड रुपयों में से 15 लाख 31 हजार करोड रुपये पुन: बैंकों में जमा हो गये। पुराने नोटों से नये नाटों में बदलने के नाम पर लोगों से 15 से 20 प्रतिशत तक लेकर मुनाफाखोरी की गई। उन्होंने कहा कि सरकार अब रिजर्ब बैंक से नोटबंदी की भरवाई के एवज में तीन लाख 60 हजार करोड रुपयों की मांग कर रही हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। बैंकों में हमारा अपना पैसा सुरक्षित नहीं हैं। सरकार जनता का पैसा बैंकों में जमा करवाती हैं और बैंकों का पैसा बडे बडे उद्योगपति लेकर विदेशों में भाग जाते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द, में कांग्रेस की सरकार बनने पर राफेल डील एवं नोटबंदी घोटाला तथा राजस्थान में खनन घोटाला की जांच हेतु राष्ट्रीय जांच आयोग का गठन कर जवाबदेही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ एवं राजस्थान सहित पांच राज्यों में हो रहे यह चुनाव सेमीफाईनल इसमें कांग्रेस पार्टी जीतेगी हैं। छह माह बाद होने वाला लोकसभा चुनाव फाइनल हैं और उसमें भाजपा निश्चित रुप से हारेगी।