राजे ने विभिन्न समाज के लोगों की सुनी समस्यायें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजे ने विभिन्न समाज के लोगों की सुनी समस्यायें

NULL

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अजमेर में विभिन्न समाज के लोगों की समस्यायें सुनी और उनके निदान के आवश्यक निर्देश दिए। राजे ने उपचुनाव को लेकर अजमेर जिले के अपने दौरे के पहले चरण के दूसरे दिन पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर क्षेत्र के विकास और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अलग-अलग चर्चा की। उन्होंने इस दौरान विभिन्न समाजों के लोगों को अलग-अलग समय देकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने इस मौके पर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में रावत बहुल होने की वजह से सर्वाधिक समय रावत समाज को दिया गया और समाज के वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष मंथन किया। समाज के लोगों के साथ संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक सुरेश ङ्क्षसह रावत तथा ब्यावर से विधायक शंकर ङ्क्षसह रावत मौजूद थे।

इससे पहले उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। श्रीमती राजे के दौरे में प्रभारी मंत्री यूनूस खान, धरोहर प्रन्नौति संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द, चौधरी तथा कई भाजपा नेता उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।