Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनावी बॉन्ड लोकतंत्र को कर रहा है खोखला, इससे भाजपा को हो रहा है फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनावी बॉन्ड लोकतंत्र को कर रहा है खोखला, इससे भाजपा को हो रहा है फायदा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड को देश के सबसे बड़े घपलों में से

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड को देश के सबसे बड़े घपलों में से एक करार देते हुए कहा कि उसने पूरी चुनावी व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।

  गहलोत ने चुनावी बॉन्ड को लेकर कहा…

गहलोत ने इसके साथ ही कहा है कि उच्चतम न्यायालय को इस बांड के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीघ्र फैसला देकर इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने इस बारे में एक अखबार के संपादकीय के हिंदी अनुवाद को साझा करते हुए ट्वीट किया है, ‘‘चुनावी बॉन्ड भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े घपलों में एक है। चुनावी बांड ने पूरी चुनाव व्यवस्था को सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कर दिया है।’’
बॉन्ड में चन्दा देने वाले की जानकारी भी पता नहीं लगती
 दरअसल, भाजपा उद्योगपतियों पर एकतरफा दबाव बनाती है जिसके कारण चुनावी बांड से अधिकांश चन्दा भाजपा को मिलता है। इन बॉन्ड में चन्दा देने वाले की जानकारी भी पता नहीं लगती इसलिए ये बांड कालेधन को चुनावों में इस्तेमाल लेने का एक तरीका बन रहे हैं।’मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय को चुनावी बांड के संबंध में दायर याचिकाओं पर शीघ्र फैसला देकर इन पर रोक लगानी चाहिए जिससे सभी पार्टियों को समान अवसर मिल सके।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।