राजस्थान : भारत बंद से बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : भारत बंद से बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं प्रभावित

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का बुधवार को राजस्थान में मिला जुला असर देखने को

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का बुधवार को राजस्थान में मिला जुला असर देखने को मिला जहां बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं पर इसका ज्यादा असर रहा। ट्रेड यूनियन कर्मचारियों के शामिल होने के कारण इस बंद से विशेषकर सीकर, गंगानगर व हनुमानगढ़ में रोडवेज बसों का परिचालन प्रभावित हुआ। 
बंद के दौरान राज्य से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव महेश मिश्रा ने कहा,’बंद के कारण बैंकिंग परिचालन में 10000 करोड़ रुपये का कारोबार प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से प्रभावित हुआ। राज्य में ज्यादातर बैंक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हुए।’ 
उन्होंने दावा किया कि राज्य में कुल मिलाकर लगभग 25000 बैंक कर्मचारी हैं जिनमें से लगभग 20000 इस आंदोलन में शामिल रहे। बैंकों के अलावा एलआईसी के कर्मचारियों ने भी इस बंद के समर्थन में जयपुर व अन्य जिलों में राजग सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। 
सीटू से संबद्ध राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के बंद में शामिल होने के कारण सीकर, गंगानगर व हनुमानगढ़ में राज्य रोडवेज बसों का परिचालन प्रभ्ज्ञावित हुआ। राज्य में कपड़ा व सीमेंट उद्योगों तथा कृषि मंडियों के कर्मचारी भी इस आंदोलन में शामिल रहे। 
सीटू के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र शुक्ला ने कहा कि रींगस, भवानीमंडी के कपड़ा कारखानों के श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हुए। आंदोलन का असर हनुमानगढ़ व गंगानगर की कृषि मंडियों पर भी रहा। हालांकि राज्य के अन्य शहरों व कस्बों में सार्वजनिक परिवहन व बाजारों पर इस बंद का ज्यादा असर नजर नहीं आया। राजधानी जयपुर में भी बाजार खुले रहे और सार्वजनिक परिवहन लगभग अप्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।