राजस्थान : पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत हुई वोटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत हुई वोटिंग

राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का

राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है जहां सुबह दस बजे तक लगभग 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण में सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान सायं 5 बजे तक होगा। 
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 7,964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9120 मतदाता हैं। इसके तहत अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1,016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 40 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे। 
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए चौथे व अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि सभी चरणों की मतगणना आठ दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। 

किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की वार्ता में ये होंगे अहम मुद्दे, तीनों कानूनों को लेकर उठा है सारा विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।