राजस्थान : विधानसभा में उपराष्ट्रपति का मंगलवार को किया जाएगा अभिनंदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : विधानसभा में उपराष्ट्रपति का मंगलवार को किया जाएगा अभिनंदन

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिनंदन किया जाएगा। एकआधिकारिक बयान में यह जानकारी

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अभिनंदन किया जाएगा। एकआधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद विधानसभा का यह उनका पहला दौरा होगा। बयान में कहा गया कि वह शाम पांच बजे राजस्थान विधानसभा पहुंचेंगे।
विपक्ष सहित सत्तापक्ष रहेगा अभिनंदन समारोह में मौजूद 
बयान के अनुसार समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल मौजूद रहेंगे।
राजस्थान से उपराष्ट्रपति धनखड़ का रहा हैं गहरा नाता 
 वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, वह कई बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में सेवा दे चुके हैं। धनखड़ राजस्थान हाईकोर्ट के साथ -साथ सुप्रीमकोर्ट में वकालत में अपनी सेवा दे चुके हैं। 
राजस्थान से ही हुई हैं उपराष्ट्रपति की शिक्षा -दीक्षा 
जगदीप धनकड़ की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई। ये स्कूल उनके गांव किठाना में ही स्थित है। उसके बाद उन्होंने कक्षा 6 में घर से कुछ दूरी पर दूसरे स्कूल में दाखिला लिया। स्कूल दूर होने के कारण वो पैदल यात्रा करते थे।
साल 1962 में उन्होंने सैनिक स्कूल में दाखिला लिया। उनके बड़े ई कुलदीप धनकड़ ने भी अपनी पढ़ाई सैनिक स्कूल से पूरी की।उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई राजस्थान विश्वविधालय से की। जहां से उन्होंने बीएससी भौतिक की पढ़ाई की। अपनी तीन साल की पढ़ाई पूरी करक उन्होंने डिग्री हासिल की।भौतिक में डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने उसी विश्वविधालय से एलएलबी की पढ़ाई की। जिसकी डिग्री उन्हें साल 1979 में प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।